विराट कोहली ने Live मैच में किया ‘कपल डांस’, विशाखापट्टनम में दिखा गजब सेलिब्रेशन

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच विशाखापट्टनम में खेला गया. इस मैच टीम इंडिया ने 9 विकेट से बाजी मारी और सीरीज अपने नाम कर ली. डिसाइडर मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया, खासकर कुलदीप यादव काफी सफल रहे. उनकी शानदार गेंदबाजी ने विराट कोहली को भी बीच मैदान डांस करने पर मजबूर कर लिया. विराट कोहली ने विकेट के सेलिब्रेशन के लिए कुलदीप को ही अपना डांस पार्टनर बना लिया.

विराट कोहली ने बीच मैदान किया डांस

कुलदीप यादव इस मैच में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 41 रन खर्च किए और 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इस दौरान उन्होंने कॉर्बिन बॉश का विकेट भी हासिल किया. कॉर्बिन बॉश के आउट होने के बाद विराट कोहली को कुलदीप यादव के साथ मस्ती करते हुए देखा गया. इस विकेट के सेलिब्रेशन के दौरान विराट कोहली ने कुलदीप यादव का हाथ पकड़ा और गले लगा स्लो-डांस किया. सोशल मीडिया पर इस मजेदार पल के फोटोज काफी वायरल हो रही हैं और फैंस पसंद भी कर रहे हैं.

दूसरी ओर, विराट कोहली ने इस में एक मैच विनिंग पारी भी खेली. 271 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ 1 विकेट गंवाया और जीत हासिल कर ली. जिसमें विराट कोहली का अर्धशतक भी शामिल रहा. विराट ने 45 गेंदों पर नाबाद 65 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इससे पहले शुरुआती दोनों मैचों में उनके बल्ले से शतक देखने को मिला था. यानी वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे.

कुलदीप यादव गेंदबाजी में चमके

गेंदबाजी में कुलदीप यादव सबसे सफल रहे. उन्होंने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 9 विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने 2 मैचों में 4-4 विकेट लेने का कारनामा भी किया. वहीं, इस हाई स्कोरिंग सीरीज में उनकी इकॉनमी भी 6.23 ही रही. इससे पहले कुलदीप यादव ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी 8 विकेट अपने नाम किए थे. अब वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे, जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर से होने जा रही है.