झारखंड की राजधानी रांची में खेले गए भारत-दक्षिण अफ्रीका के पहले वनडे मैच के दौरान एक ऐसी घटना देखने को मिली, जिसने दर्शकों और स्टेडियम प्रबंधन दोनों को चौंका दिया. मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपने वनडे करियर का 52वां शतक जड़ा. जैसे ही कोहली ने चौका लगाकर शतक पूरा किया, पूरे जेएससीए स्टेडियम में खुशी की लहर दौड़ गई. इसी उत्साह के बीच एक फैन ने अचानक सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए सीधे मैदान में छलांग लगा दी और विराट कोहली के पास पहुंच गया.
घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए, जिनमें देखा जा सकता है कि युवक घुटनों के बल बैठकर कोहली के पैर छूने लगता है. कोहली पूरी तरह शांत रहे और उसे उठाने की कोशिश भी की, लेकिन तभी सुरक्षाकर्मी तुरंत मैदान में पहुंचकर युवक को वहां से बाहर ले गए. यह पूरा वाकया कुछ ही सेकंड में हो गया, मगर इसने स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए. घटना के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया था. पूछताछ में पता चला कि वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और विराट कोहली का बड़ा प्रशंसक है.
युवक पर क्या हुई कार्रवाई?
रांची के हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि युवक नाबालिग था और पूरी तरह उत्साह में आकर सुरक्षा घेरे को पार कर गया. उन्होंने कहा, उसे पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया है क्योंकि ना तो क्रिकेट प्रबंधन और ना ही किसी अन्य व्यक्ति ने उसके खिलाफ कोई लिखित शिकायत दर्ज कराई. बच्चे थे और अपने पसंदीदा खिलाड़ी को शतक लगाते देख भावनाओं में बह गए. हालांकि ऐसा करना गलत है, पर शिकायत नहीं होने के कारण कानूनी कार्रवाई नहीं की गई.
कोहली ने 120 गेंदों में 135 रन बनाए थे
रांची में खेले गए मैच में विराट कोहली ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए सिर्फ 120 गेंदों पर 135 रन बनाए. उनकी इस शानदार पारी में 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे. कोहली ने छक्के के साथ फिफ्टी और चौके के साथ शतक पूरा किया.