एशिया कप 2025 में टीम इंडिया (Team India) को ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 19 सितंबर को अबुधाबी के मैदान में खेलना है। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए किसी औपचारिकता से कम नहीं है। दरअसल बात यह है कि, भारतीय टीम ने पहले ही एशिया कप सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है और ओमान की टीम भी अब बाहर हो चुकी है।
कहा जा रहा है कि, इस मुकाबले में भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा बेंच स्ट्रेंथ को ट्राई किया जाएगा। कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया (Team India) के लिए शुरुआती 2 मुकाबलों में खेलने वाले कई खिलाड़ियों को बाहर किया जाएगा। सभी खेल प्रेमी यह सोच रहे हैं कि, आखिरकार किन खिलाड़ियों का पत्ता कटते हुए दिखाई देगा।
Team India की प्लेइंग 11 में मिलेगा इन खिलाड़ियों को मौका

19 सितंबर को अबुधाबी के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जो खिलाड़ी शुरुआती 2 मुकाबलों में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए बेहद ही शानदार रहा है और शानदार प्रदर्शन के आधार पर ही इनका चयन एशिया कप के लिए किया गया था।
इन खिलाड़ियों को किया जाएगा Team India की प्लेइंग 11 से बाहर
ओमान के खिलाफ 19 सितंबर को खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया जाएगा उस प्लेइंग 11 में बदलाव रहेगा। शुरुआती 2 मुकाबले खेलने वाले अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे और जसप्रीत बुमराह को मौका नहीं दिया जाएगा। इन तीनों ही खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा रेस्ट दिया जाएगा। इसके बाद ये खिलाड़ी सुपर-4 के पहले मुकाबले की प्लेइंग 11 में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।
इसे भी पढ़ें – एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान, अब 38 वर्षीय खिलाड़ी संभालेगा कमान
ओमान के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पाण्ड्या, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।
सुपर-4 में इस टीम के साथ हो सकता है Team India का पहला मुकाबला
जैसा कि, हमने आपको यह बताया है कि, भारतीय टीम एशिया कप सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है और एशिया कप सुपर-4 में भारतीय टीम को पहला मुकाबला अपने ही ग्रुप से क्वालिफ़ाई करने वाली टीम के खिलाफ खेलना है। यूएई और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में जो टीम जीत हासिल करेगी वो टीम 21 सितंबर को टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ मैच खेलेगी।
FAQs
भारत और ओमान के बीच मैच कब खेला जाएगा?
सुपर-4 में भारतीय टीम को पहला मैच कब खेलना है?
भारतीय टी20आई टीम के कप्तान कौन हैं?
इसे भी पढ़ें – India vs United Arab Emirates, Match Prediction in hindi: जानें क्या होगा 6 ओवर और 20 ओवर का स्कोर? कौन सा बल्लेबाज होगा लंगड़ा घोड़ा साबित
The post गिल-संजू ओपनिंग, नंबर-3-4-5 पर सूर्या-रिंकू-जितेश, फिक्स हुई ओमान के खिलाफ Team India की प्लेइंग इलेवन appeared first on khelja.