कोहली-बुमराह को जगह नहीं, बाबर आजम की टीम में टीम इंडिया के ये 2 धुरंधर, दोस्त शाहीन को भी भूले

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. आम तौर पर इसकी वजह मैदान पर उनका प्रदर्शन ही रहता है, फिर चाहे वो कोई कमाल करें या लगातार फेल होते रहें. कप्तानी की उठा-पटक के कारण भी वो चर्चाओं में थे. इन दिनों वो लगातार 83 पारियों में शतक न बना पाने के कारण खबरों में बने हुए हैं. इन सबके बीच बाबर का एक वीडियो भी चर्चाओं में है, जिसमें उन्होंने अपनी पसंद के खिलाड़ियों को चुनकर दुनिया की बेस्ट टी20 प्लेइंग 11 बनाई है और इसमें टीम इंडिया के 2 सितारों को शामिल किया है लेकिन ये खिलाड़ी न विराट कोहली हैं और न ही जसप्रीत बुमराह.

पाकिस्तान के पूर्व टी20 कप्तान बाबर आजम ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन 11 खिलाड़ियों का नाम बताया, जो उनके हिसाब से दुनिया की बेस्ट टी20 टीम का हिस्सा हो सकते हैं. स्टार बल्लेबाज ने इस वर्ल्ड 11 में टीम इंडिया के भी 2 बल्लेबाजों को चुना, जिसमें पहला नाम टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा का है. बाबर ने अपनी टीम में भी रोहित को ही ओपनर बनाया. वहीं रोहित के अलावा उन्होंने मौजूदा भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी जगह दी, जिन्हें मिडिल ऑर्डर में रखा.

हालांकि, टी20 इंटरनेशनल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली को उन्होंने इससे बाहर रखा. मगर सबसे ज्यादा चौंकाने वाला फैसला तो स्टार भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी रही. बुमराह ने पिछला टी20 वर्ल्ड कप जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी और 15 विकेट के साथ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे. मगर सिर्फ बुमराह ही नहीं, बल्कि बाबर ने पाकिस्तानी टीम के अपने साथी और स्टार पेसर शाहीन शाह अफरीदी को भी इस प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी. हालांकि, उन्होंने फखर जमां और मोहम्मद रिजवान को इस टीम के लिए चुना.

अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो बाबर की इस टीम में इंग्लैंड के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉस बटलर, साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर, अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज- मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की जोड़ी को भी चुना है. ये प्लेइंग-11 सिर्फ टी20 फॉर्मेट के लिए है.

रोहित शर्मा, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, सूर्यकुमार यादव, जॉस बटलर, डेविड मिलर, मार्को यानसन, राशिद खान, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मार्क वुड.